Haryana में Darbhanga की महिला की पीटकर हत्या

हरियाणा के रोहतक (Rohtak) जिले के सांपला (Sampla) में स्थित प्रीमियम फैक्ट्री प्लाईवुड डेकोरा रोड (Premium Factory Plywood Decora Road) पर हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई। दरभंगा (Darbhanga) जिले के अरेला (Arela) गांव निवासी राहुल और मंटू मांझी के बीच रविवार को किसी बात को लेकर झगड़ा (Fight) हुआ

बीच-बचाव में पत्नी को सिर पर चोट

झगड़े के दौरान राहुल की पत्नी किरण (26) बीच-बचाव (Intervene) करने आई, तभी मंटू ने लकड़ी के फट्टे (Wooden Plank) से उसके सिर पर हमला (Attack) कर दिया

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

गंभीर चोट लगने के बाद किरण को अस्पताल (Hospital) में भर्ती (Admitted) कराया गया, जहां सोमवार तड़के (Early Morning) उसकी मौत (Death) हो गई

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित पति राहुल की शिकायत (Complaint) पर पुलिस (Police) ने मंटू मांझी के खिलाफ केस (Case) दर्ज कर लिया और मामले की जांच (Investigation) जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *