केवटी में श्रमिक निबंधन शिविर का आयोजन, विधायक ने दी योजनाओं की जानकारी

केवटी में श्रमिक निबंधन शिविर का आयोजन, विधायक ने दी योजनाओं की जानकारी

दरभंगा: आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को केवटी प्रखंड, दरभंगा के केवटी रनवे सामुदायिक भवन में मनरेगा श्रमिकों एवं अन्य निर्माण श्रमिकों के निबंधन एवं नवीकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केवटी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक मुरारी मोहन झा, केवटी रनवे पंचायत की मुखिया रेणु कुमारी, उप श्रमायुक्त दरभंगा प्रमंडल राकेश रंजन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नवचंद्र प्रकाश (बेनीपुर), बमबम कुमार (घनश्यामपुर), शुभम (कुशेश्वरस्थान), लक्ष्मण कुमार झा (सिंहवाड़ा) एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस शिविर में सैकड़ों श्रमिकों ने भाग लिया।

विधायक का स्वागत और योजनाओं की जानकारी

शिविर के दौरान मुखिया रेणु कुमारी ने माननीय विधायक को पाग, माला, चादर एवं गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। विधायक मुरारी मोहन झा ने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं, जैसे – विवाह अनुदान योजना, साइकिल क्रय योजना, मृत्यु लाभ योजना, मातृत्व योजना एवं पितृत्व योजना की विस्तार से जानकारी दी।

श्रमिकों को दी गई सहायता

विधायक ने उपस्थित श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इसके तहत कई लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई:
🔹 विवाह सहायता अनुदान योजना के तहत हीरालाल राम, अन्नु देवी, जानो देवी, सुरती देवी को डमी चेक सौंपे गए।
🔹 नगद पुरस्कार योजना के तहत गीता देवी, शंकर साहू एवं मो. गुलाब को सम्मानित किया गया।
🔹 साइकिल क्रय योजना के तहत किशोरी सहनी को चेक प्रदान किया गया।
🔹 बिहार शताब्दी असंगठित कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत गीता देवी को मृत्युहित अनुदान लाभ का स्वीकृति पत्र सौंपा गया।

श्रम विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी और आगामी शिविर

उप श्रमायुक्त राकेश रंजन ने श्रमिकों को बताया कि सरकार श्रमिकों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों की सुविधा के लिए प्रत्येक प्रखंड में विशेष निबंधन एवं नवीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

आने वाले दिनों में विभिन्न प्रखंडों में शिविरों का आयोजन प्रस्तावित है:
📅 20 फरवरी – किरतपुर प्रखंड
📅 25 फरवरी – कुशेश्वरस्थान प्रखंड
📅 28 फरवरी – कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड
📅 3 मार्च – मनीगाछी प्रखंड
📅 7 मार्च – सिंहवाड़ा प्रखंड
📅 11 मार्च – तारडीह प्रखंड

शिविर में लगभग 500 श्रमिकों ने पंजीकरण हेतु आवेदन दिया, जिनमें मनरेगा श्रमिक भी शामिल हैं।

शिविर में जनजागरूकता अभियान

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों नवचंद्र प्रकाश, बमबम कुमार, शुभम, लक्ष्मण कुमार झा ने पर्चे व बुकलेट का वितरण कर श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर केवटी प्रखंड के कई बीएलई (BLO) भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *