CHHAPRA DESK – दोनों शिक्षक की पक्की यारी थी. विद्यालय के बाद प्राय: दोनों शिक्षक का साथ घूमना फिरना होता था और एक साथ दोनों की सड़क हादसे में मौत हुई है. घटना छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना क्षेत्र में हुई है. जहां उनकी बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर एक खड़ी ट्रक में जा टकराई. जिसके कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई है. जिसके बाद दोनों शिक्षकों के द्वारा एक साथ बर्थडे मनाने की तस्वीर भी सामने आई है. दोनों के उम्र में ही अंतर था, लेकिन दोस्ती में कोई अंतर नहीं था. मृत एक शिक्षक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत शेरपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र विक्रांत प्रियदर्शी के रूप में की गई है.
जो कि बीएससी टीचर थे. जबकि दूसरे शिक्षक की पहचान जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र निवासी रमेश तिवारी के पुत्र राणा तिवारी के रूप में की गई है. वह नियोजित शिक्षक बताए गए हैं. बताया जाता है कि विक्रांत प्रियदर्शी की पोस्टिंग एकमा प्रखंड अंतर्गत कोहरगढ़ मध्य विद्यालय में थी. जबकि राणा तिवारी की पोस्टिंग गंजपर एकमा विद्यालय में पोस्टिंग थी. आज दोनों विद्यालय से छूटने के बाद एक ही साथ बाइक से कहीं निकले थे और उस बीच रात्रि में वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वे लोग अपनी बाइक से जा रहे थे,
तभी विपरीत दिशा से आ रही किसी गाड़ी के लाइट से उनकी आंख थोड़ी देर के लिए गड़बड़ा गई और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खरीद ट्रक में जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों शिक्षक की मौत मौके पर हो गई है. इस घटना के बाद एकमा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं इस घटना की सूचना जैसे ही अन्य शिक्षकों को लगी यह बात जिले में आग की तरफ फैल गई और सभी शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई.