विधायक ने भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Barbigha:-जिले के कन्हौली गांव के रविदास टोला में आयोजित भंडारा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविदास जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने फीता काटकर की.इस अवसर पर विधायक के द्वारा संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुदर्शन कुमार ने कहा कि संत रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों और छुआछूत के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया.वे मानवतावादी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए जीवन भर जाति प्रथा का विरोध करते रहे.

उन्होंने कहा कि समाज व देश के समुचित विकास के लिए महान संत व दलितों के मसीहा संत रविदास के विचारधारा पर चलना होगा. एनडीए की सरकार संत शिरोमणि रविदास की विचारधारा से ही प्रभावित होकर सबका साथ और सबका विकास की बात करती है.सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जाति प्रथा पर अंकुश लगाते हुए दलितो और वंचितों को भी मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है.समाज से छुआछूत का भेदभाव लगभग खत्म हो चुका है.

वहीं समाजसेवी संतोष कुमार शंकु ने कहा कि संत रविदास एक महान संत होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे.उनके बताए रास्ते पर चलने से ही जगत का कल्याण संभव है. इस अवसर पर अन्य वक्ताओं के द्वारा भी रविदास जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इससे पहले गांव पहुंचते ही लोगों के द्वारा विधायक का फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य योजक अमित कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि के साथ-साथ अन्य लोगों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.

अमित कुमार ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में पटना के मशहूर गायक शंकर कुमार के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी.तीन दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के तहत अंतिम दिन संत रविदास का भव्य जुलूस निकालकर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. इस अवसर पर जनार्दन रविदास,महेश दास, कौशल कुमार, कैलाश दास, सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी प उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *