टेंशन फ्री होते ही इंटर परीक्षार्थियों ने जमकर खेला अबीर गुलाल, खाये गोलगप्पे 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित एक फ़रवरी से आरम्भ इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा गुरुवार को समाज शास्त्र के पेपर सम्पन्न हो गया वही 15 फ़रवरी को ऐक्कक्षिक विषय का शेष रह गया है। शहर के एमपी हाई स्कूल परिसर में परीक्षा समाप्त होते ही छात्राएं केंद्राधीक्षक अरविन्द कुमार के देखरेख में एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और सकुशल परीक्षा सम्पन्न होने पर राहत की सांस ली।

 

 

जिले के सभी 30 विद्यालयों में जहां-जहां परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। दोपहर 12:45 बजे परीक्षा समाप्त होते ही अबीर और गुलाल का छटा दिखाई देने लगी। पढ़ाई के दबाव से मुक्त हुए बच्चों ने खुशी का इजहार किया और प्रभु से प्रार्थना की वह अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हो। छात्राओं के परीक्षा समाप्ति पर एम पी उच्च विद्यालय के केन्द्राधीक्षक अरविन्द कुमार द्वारा होली के त्यौहार नजदीक होने और बच्चियों को परीक्षा से तनाव मुक्त होने पर अबीर गुलाल के साथ गोलगप्पे की व्यवस्था भी किया था जिसका बच्चियों ने जमकर लुफ्त उठाया।

 

एक फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरु हुई थी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग तिथियों में परीक्षाएं संचालित हुई। जिला प्रशासन की सख्ती के चलते इस बार कहीं भी विद्यालय में किसी प्रकार की गड़बड़ी देखने में नहीं आयी। सख्ती के चलते कहीं से भी इस बार नकल होने की खबर भी नहीं आयी। बच्चों ने पूरी ईमानदारी के साथ परीक्षा दी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 फ़रवरी को परीक्षाएं लगभग समाप्त हो गई। अधिकांश बच्चों की परीक्षाएं समाप्त हो गई तो बच्चों ने खुशी मनायी। निकट भविष्य में होली का त्यौहार पूरी खुशी के साथ मनाने की भूमिका बना ली। शांतिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न होने पर प्रशासन के सक्षम अधिकारियों ने परीक्षा में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *