Darbhanga के कुशेश्वरस्थान में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के खिलाफ सर्वदलीय कैंडल मार्च, फांसी की मांग

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंडों के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को सर्वदलीय बैनर तले कैंडल मार्च निकालकर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का कड़ा विरोध किया गया।

कैंडल मार्च में उमड़ा आक्रोश

कैंडल मार्च अंबेडकर चौक से शुरू होकर कुशेश्वरस्थान बाजार का परिक्रमा करते हुए पुनः अंबेडकर चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दुष्कर्मी को फांसी की सजा देने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।

सरकार और प्रशासन पर सवाल

  • महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा।
  • उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चियां तक सुरक्षित नहीं हैं और राज्य में महिलाओं व बच्चियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
  • कार्यकर्ताओं ने कुशेश्वरस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है

दुष्कर्मी को कड़ी सजा और मुआवजे की मांग

प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा देने और दोषियों को त्वरित व कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

कई प्रमुख लोग हुए शामिल

कैंडल मार्च में राम अनुज यादव, ललितेश्वर पासवान, सज्जन राय, अखिलेश पासवान, सुशील कुमार सिंह, सत्यनारायण राय, जयप्रकाश नारायण पासवान, उमाशंकर यादव, रामसुधरी ठाकुर, उपमुख्य पार्षद सुजीत पासवान समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया

जनाक्रोश के बाद प्रशासन पर बढ़ा दबाव

इस विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। लोगों की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *