कुख्यात इनामी अपराधी से मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर मारी गोली


Add

GAYA DESK –  गया जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात इनामी अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह फायरिंग करने लगा. इस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई कर गया पुलिस ने भी दो राउंड गोली चलाई और अपराधी के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है. घटना गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मुहल्ले की है, जहां कुख्यात अपराधियों व पुलिस टीम के बीच गोलीबारी हुई. उस दौरान पुलिस के इनकाउंटर एक्सपर्ट ने कुख्यात पगला मांझी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने घायल अवस्था में पगला मांझी को गिरफ्तार कर लिया है.

डेल्हा इलाके में छापेमारी जारी है. सिटी एसपी के निर्देश पर वहां काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी. जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को पगला मांझी के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मुहल्ले में छिपे होने की सूचना मिली थी. सिटी एसपी की मॉनीटरिंग में ऑपरेशन शुरू हुआ. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र सहित कई इनकाउंटर एक्सपर्ट पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया. शुक्रवार की सुबह पूर्व से चिह्नित किये गये कुख्यात पगला मांझी के ठिकाने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और उसे घर से बाहर निकलने को मजबूर किया.

लेकिन, अपने आप को चारों तरफ से घिरा देख कुख्यात बदला मांझी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया. अपने ऊपर फायरिंग होता देख पुलिस टीम ने जबावी फायरिंग की. इसी कार्रवाई में कुख्यात पगला मांझी के पैर में गोली लगी और जख्मी होकर गिर पड़ा. पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे इलाज को लेकर तुरंत मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल से पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखा जब्त किया है.

काफी दिनों से थी पुलिस को तलाश

हाल के दिनों में मुफस्सिल व बुनियादगंज थाना इलाके में अपराधिक घटनाओं को लगातार बढोतरी हो रही थी. इसको देखते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. उसी दौरान पगला मांझी गिरोह ने मानपुरओवरफ्लाई के पास डायल 112 की टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. साथ ही पुलिस कर्मियों से हथियार की लूट भी हुई. तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की गया थी.

इसके कुछ ही घंटों में लूटा गया बुलेट एक नाले से बरामद कर लिया था. लूटा गया पुलिस हथियार भी बरामद किया था. इसी मामले का मास्टर माइंड पगला मांझी था. गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गहरे पहाड़तल्ली मुहल्ले का रहनेवाला पगला मांझी की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी.

Loading

78

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *