गर्मी से पहले आधी से भी कम कीमत में मिल रही ये Cooler, शिमला जैसा ठंडा होगा कमरा…

Cooler Discount Offer : फरवरी का महीना खत्म होते धीरे-धीरे भयंकर गर्मी का सितम शुरू हो जाएगा. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में AC लगवाते हैं. हालांकि, हर आदमी के पास उतना बजट नहीं है कि अपने घर में AC लगवा सके…तो क्यों न आप अपने घरों में कूलर लगा लीजिए. क्योंकि अभी खरीदारी करने पर आपको 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा…

आपको बता दे की गर्मी के मौसम में कूलर ठंडी हवा फेंकता है और थोड़ी ही देर में पसीने से राहत दिला देता है. गर्मी की तपिश से बचने के लिए कूलर खरीदने का अभी अच्छा समय है, क्योंकि इस समय कूलर आधी कीमत में मिल रही है. ऐसे में अगर आप भी कूलर खरीदना चाहते हैं, तो आप विजय सेल्स की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. यहां Amazon और Flipkart से भी अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं….

Kenstar Little 40 Litres Cooler

आपको बता दे की Kenstar के इस कूलर की क्षमता 40L की है और यह Quadraflow Technology के साथ आता है. इस कूलर में पहिए भी लगे हुए हैं, इस कूलर में हनीकॉम्ब कूलिंग पैड और डस्ट नेट फिल्टर भी दिए गए हैं. वैसे तो इसकी कीमत ₹10,490 है. लेकिन अभी 48% डिस्काउंट के बाद आप महज ₹5,490 में खरीद सकते हैं.

Bajaj Specter 55 Litres Cooler

Bajaj का ये कूलर काफी अच्छा है और यह सस्ती कीमत पर भी मिल रहा है. इस कूलर की क्षमता 55L की है और इसमें Honeycomb Cooling पैड्स दिए गए हैं. इसमें पहिए भी दिए गए हैं. वैसे तो इसकी कीमत ₹16,090 है. लेकिन, अभी 40% डिस्काउंट के बाद आप महज ₹9,649 में खरीद सकते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *