Bihar News : बिहार के गया जिले में अज्ञात चोरों ने चार कार एजेंसियों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सभी एजेंसियों के लॉकर तोड़कर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गया जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक साथ पांच फोर व्हीलर शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कार एजेंसियों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। यह पूरी घटना बीती रात की है।
जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मटिहानी स्थित टोयोटा कंपनी के बुद्धा टोयोटा शोरूम, बोधगया थाना क्षेत्र के दोमुहान के पास स्थित मारुति सुजुकी कंपनी के कार्लो नेक्सा शोरूम व मारुति सुजुकी के कार्लो एरीना शोरूम, धनावा के पास स्थित किआ कंपनी के राज किआ शोरूम व मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास स्थित मारुति सुजुकी कंपनी के डीएमसी शोरूम समेत पांच चार पहिया वाहन शोरूम में चोरी की घटना ने गया पुलिस के होश उड़ा दिए हैं।
ये सभी घटनाएं डोभी गया एनएच 83 पर स्थित सभी शोरूम में अंजाम दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल, सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर शोरूम के कर्मचारियों से पूछताछ में जुटे हैं।
सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि एक साथ पांच चार पहिया वाहन शोरूम में चोरी की घटना को संभवत: एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। वहीं, शोरूम कर्मचारियों से पैसे की चोरी का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल एजेंसियां इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं।