अस्थावां (नालंदा दर्पण)। सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को अस्थावां थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। आरोपी न केवल ऑनलाइन धोखाधड़ी करता था, बल्कि उसके पास से अवैध हथियार और साइबर ठगी में प्रयुक्त कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महानंदपुर गांव निवासी राजेश यादव के रूप में हुई है। वह ‘धनी फाइनेंस कंपनी’ के नाम पर लोगों को लोन देने का झांसा देकर साइबर ठगी को अंजाम देता था। शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की और उसे धर दबोचा।
पुलिस जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आईं। आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और अन्य लुभावने स्कीमों का लालच देकर लोगों से ठगी करता था। वह लोगों को झूठे ऑफर देकर पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर पैसे मांगता और फिर उनसे बैंकिंग जानकारी लेकर खाते साफ कर देता था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में ठगी से संबंधित सामग्री जब्त की। जिसमें 8 चेकबुक और 17 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज, गूगल पे स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर, एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन, दो मोबाइल फोन और 13200 रुपये नगद, एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस शामिल हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राजेश यादव के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए छानबीन कर रही है कि क्या आरोपी किसी बड़े साइबर अपराध गिरोह से जुड़ा हुआ था या फिर अन्य अपराधियों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था।
पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट और साइबर अपराध की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी के अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और कितने लोगों को इस तरह ठगा गया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऑनलाइन लोन, इनाम या अन्य आकर्षक ऑफरों के जाल में न फंसें। कोई भी संदिग्ध लिंक, फोन कॉल या मैसेज प्राप्त होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंकिंग या व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द
- PDS डीलरों की हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्था, उपभोक्ताओं में उभरी भूखमरी