DARBHANGA में MUKESH MISHRA की कराटे ट्रेनिंग का पंच, चांदनी और शबाना BIHAR KARATE 🥋 TEAM में

पटना | स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में 16 फरवरी 2025 को खेल भवन, राजेंद्र नगर, पटना में आयोजित बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता (अंडर-21 एवं सीनियर महिला एवं पुरुष) में दरभंगा की चांदनी कुमारी (-45 किग्रा) और शबाना प्रवीण (-68 किग्रा) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सीनियर बिहार महिला कराटे टीम में अपना स्थान पक्का किया। वहीं, कशिश राज (-55 किग्रा) ने द्वितीय स्थान हासिल किया।


🏆 बिहार राज्य कराटे दल में शामिल होने का गौरव

🔹 बिहार राज्य कराटे दल के प्रशिक्षक एवं दरभंगा जिला कराटे प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 26 से 29 मार्च 2025 को हैदराबाद में होने वाली ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता (Karate India Organization – KIO) में बिहार राज्य कराटे दल का प्रतिनिधित्व करेंगे

🔹 दरभंगा से चांदनी कुमारी और शबाना प्रवीण बिहार टीम का हिस्सा होंगी। ये दोनों खिलाड़ी पहले भी बिहार राज्य कराटे दल का हिस्सा रह चुकी हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं


💰 चयनित खिलाड़ियों को मिलेगी आर्थिक सहायता

📢 कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के अध्यक्ष राजीव रंजन ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यात्रा व्यय और पंजीयन शुल्क की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी

🎯 संघ का लक्ष्य है कि खिलाड़ी केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें और राज्य के लिए पदक जीतकर गौरव बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *