डकैती की घटना का 6 घंटे में उद्भेदन, 6 गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने गरखा थानान्तर्गत डकैती की घटना का 6 घंटे में उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है।  उनके पास से लूटी गयी पिकअप, मोबाइल, मवेशी को बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक-16.02.25 को गरखा थाना को मो० मुतुर्जा, पिता मो० सलीम, साकिन पटेरा, थाना-खैरा के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक-15.02.25 ग्राम सरगट्टी, थाना-गरखा से मवेशी लादकर घर की ओर जा रहा थे। इसी क्रम में ग्राम सरगट्टी ब्रह्मस्थान के पास दो काला रंग के मोटरसाइकिल सवार 6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इनका पिकअप और मोबाइल जबरन लूट ली गयी।

इस संबंध में मो० मुतुर्जा के लिखित आवेदन के आधार पर गरखा थाना कांड सं0-103/25, दिनांक 16.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त सभी 6 अपराधकर्मियों को लूटी गयी पिकअप, मोबाइल एवं 3 मवेशी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस कांड के अभियुक्तों द्वारा गरखा थाना कांड संख्या 95/25 दिनांक 13/02/25 धारा 310(2 बी०एन०एस० में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है तथा इनके द्वारा बताया गया की उस घटना में भी बरामद इन्हीं दोनों मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया था तथा उस घटना में लुटे गए 5000 रूपये में से 1000 रुपये को बरामद किया गया है।

इस कांड के अभियुक्तों द्वारा खैरा थाना कांड संख्या 34/25 दिनांक 14/02/25 धारा-191(2)/191/(3)/190/109 बी०एन०एस० में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। इस संबंध में अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में अक्षय कुमार, पिता- हरिकिशोर साह, साकिन रायपुरा, थाना भेल्दी, जिला- सारण, विक्की कुमार, पिता राजेश्वर साह, साकिन अख्तियारपुर, थाना गरखा, जिला सारण, विट्टू कुमार, पिता अवधेश राय, साकिन अलोनी, थाना गरखा, जिला- सारण, सोनू कुमार, पिता कृष्णा चौधरी, साकिन सरगट्टी, थाना गरखा, जिला- सारण, राकेश कुमार, पिता महेश महतो, साकिन मोतीराजपुर, थाना गरखा, जिला सारण, राजा कुमार, पिता गणेश राय, साकिन अलोनी, थाना गरखा, जिला सारण को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास:-
1. अक्षय कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0 652/24, दिनांक-15.10.24, धारा-126 (2)/115 (2)/352 बी०एन०एस० ।

2. गरखा थाना कांड सं0 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

3. खैरा थाना कांड सं0- 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

2. विक्की कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0- 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

3.बिट्टू कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0-95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0- 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191 (2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

3. गरखा थाना कांड सं0- 83/25, दिनांक-08.02.25, धारा-126 (2)/115(2)/118(1)/303(2) /352/351(2)(3)/3(5) बी०एन०एस० ।

4. सोनू कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0- 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0-34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191 (2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

5. राकेश कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0- 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।
3. गरखा थाना कांड सं0- 40/25, दिनांक-17.01.25, धारा-126(2)/115(2)/74/352/352(2)(3)/3(5) बी०एन०एस० ।

6. राजा कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0-95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0- 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *