बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन बिहारशरीफ आदर्श प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षार्थी की जगह एक फर्जी परीक्षार्थी मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है, जो अगले महीने रेलवे की परीक्षा देने वाला था।
दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय माधोपुर चंडी के छात्र विक्रम कुमार की जगह सोनू कुमार परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के पहले घंटे में ही वीक्षक को उस पर संदेह हुआ। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। गहरी जांच में खुलासा हुआ कि वास्तविक परीक्षार्थी की जगह दूसरा छात्र परीक्षा दे रहा था।
सोनू कुमार की अधिक उम्र होने के कारण वीक्षक को उस पर संदेह हुआ। जब उसके एडमिट कार्ड पर लगी फोटो को ध्यान से देखा गया तो वह भी उम्रदराज लग रही थी। इसके बाद तुरंत उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी सोनू कुमार का अगले महीने रेलवे की परीक्षा थी। लेकिन अब उस पर कानूनी कार्रवाई होने के कारण वह इस महत्वपूर्ण परीक्षा से भी वंचित रह सकता है।
बिहार में परीक्षाओं में नकल और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए प्रशासन हर साल सख्त कदम उठाता है। लेकिन फिर भी कुछ लोग नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आते। हालांकि इस बार प्रशासन की मुस्तैदी के कारण पहले ही दिन एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया। जिससे बाकी परीक्षा केंद्रों पर भी सख्ती और सतर्कता बढ़ाई जा सकती है।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और फ्लाइंग स्क्वायड की जांच को और मजबूत करने की मांग उठने लगी है। ताकि इस तरह की धांधली पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। प्रशासन अब आगे और सख्ती बरतने की योजना बना रहा है। ताकि परीक्षा का माहौल पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी बना रहे।
- लिपिकों को लेकर शिक्षकों में रोष, वेतन भुगतान में देरी, BPSC टीचर का गंभीर आरोप
- बिहार विकास मॉडलः सांसद ने लिया गोद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कर रही उद्धार
- DM को पड़ा महंगा गलत CCA लगाना, JDU नेता के घर पहुंचाना पड़ा 5 हजार जुर्माना
- विश्व कप महिला कबड्डी टूर्नामेंट टला, पहले होगा खेलो इंडिया गेम्स
- पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया EOU के लिए बना सिरदर्द