PM Shri School : बिहार में खुलेंगे 836 पीएम श्री स्कूल ! कक्षा 6-12 तक होगी पढ़ाई, नजदीकी मिडिल स्कूलों का होगा विलय.

PM Shri School : बिहार के शिक्षा विभाग ने पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) विद्यालय के तहत राज्य के 836 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया है। इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं चलेंगी। साथ ही इसे एक ही शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाई माना जाएगा। फिलहाल इन विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि चयनित विद्यालयों के नजदीकी मिडिल स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों का विलय किया जाएगा। इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्रवाई करेंगे।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि विलय किए गए मिडिल स्कूलों में अगर निर्धारित वेतनमान वाले प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं तो उनका तबादला किसी दूसरी जगह किया जाएगा। साथ ही उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक का पद प्रत्यावर्तित करने का प्रस्ताव जिला द्वारा शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। संबंधित मध्य विद्यालय के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी उसी विद्यालय में रहेंगे तथा उसे अलग प्राथमिक विद्यालय के रूप में चलाया जाएगा। बाद में इन विद्यालयों के लिए प्रधानाध्यापकों के पद सृजित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को चयनित 836 पीएम श्री विद्यालयों की सूची भेज दी है।

विभाग ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को उनके शिक्षक ही पढ़ाएंगे। यदि इन कक्षाओं के लिए शिक्षकों की कमी होगी तो कक्षा 9, 10 तथा 11-12 के शिक्षक भी इन बच्चों को पढ़ाएंगे। पीएम श्री विद्यालय क्या है? पीएम श्री विद्यालय भारत सरकार की केंद्र प्रायोजित योजना है। इसका उद्देश्य बेहतर विद्यालय की स्थापना करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह निर्णय लिया गया है।

इन विद्यालयों को भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा विशेष सहायता भी दी जाएगी। ताकि ये सभी आदर्श प्रस्तुत कर सकें। बच्चों के पढ़ने के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जाएगा। इन स्कूलों में बच्चों के कौशल विकास के लिए आवश्यक सुविधाएं भी बहाल की जाएंगी। ये स्कूल अपने आस-पास के अन्य स्कूलों को भी हर तरह से सहयोग देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *