विक्षिप्त युवक ने फंदा लगाकर किया आत्म हत्या

विक्षिप्त युवक ने फंदा लगाकर किया आत्म हत्या

अलीनगर.थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में गुरुवार की रात्रि मानसिक रूप से विक्षिप्त 27 वर्षीय युवक महेश मुखिया ने अपने ही एस्बेस्टस वाले घर के बल्ला में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर लिया.

मिली जानकारी के अनुसार वह विगत तीन वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था.विशेषज्ञों से उसका उपचार भी चल रहा था जिस क्रम में कभी कुछ सुधार रहता था तो कभी काफी शरारत किया करता था.मृतक के आश्रितों में उसकी विधवा सुधीरा देवी के अलावा एक 5 महीना का दूधमुंहा बच्चा,एक दो वर्षीय तथा एक तीन वर्षीय पुत्री शामिल है.वृद्ध पिता नेती मुखिया के अलावा शरीर से शिथिल हो चुकी वृद्ध माता और एक छोटा भाई है जो मजदूरी करता है.शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय मिश्र मृतक के घर पहुंच कर पूरी जानकारी प्राप्त किया जिसमें मृतक की पत्नी तथा पिता ने घटना के संबंध में बताते हुए कहा कि मृतक मानसिक तौर पर काफी बीमार था जिसका इलाज भी चल रहा था.इसी क्रम में जब घर के लोग गुरुवार की रात सो रहे थे तो उसने घर के छप्पर के बल्ला से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लिया जिसे जाग होने पर देखा गया.उक्त सभी ने किसी पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया तथा पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए अंतिम संस्कार करने की बात कही तदोपरांत मृतक की विधवा तथा पिता के आवेदन पर पंचनामा बनाकर थानाध्यक्ष को आगे की करवाई हेतु समर्पित किया गया तथा मृतक का अंतिम संस्कार भी किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *