Darbhanga में 13,536 परिवारों को मिला अपना घर, मिली चाबी, अब गृह प्रवेश

Darbhanga | प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम समाहरणालय स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान 13536 योग्य लाभार्थियों को आवास की स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए और 9803 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि ₹40,000 एकमुश्त प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री ने हस्तांतरित की राशि

👉 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि संकल्प एक अणे मार्ग, पटना से मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा हस्तांतरित की गई।
👉 कार्यक्रम के दौरान सदर दरभंगा, बहादुरपुर और हनुमाननगर के 5-5 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

गृह प्रवेश पाने वाले लाभार्थी

सदर प्रखंड: उमेश दास, गणेश दास, रेणु देवी, इंदु देवी, ज्ञान देवी, सुकमारी देवी, रीता देवी, शिव कुमारी देवी।
बहादुरपुर प्रखंड: अर्चना देवी, कुंती देवी, चंद्रकला देवी, मालती देवी।
हनुमाननगर प्रखंड: पूनम देवी, प्रमिला देवी, सुनीता देवी, मो. सलीम, किशुन राय, उम्दा देवी।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर निदेशक, लेखा प्रशासन स्वनियोजन, दरभंगा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

👉 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत इस वित्तीय वर्ष में दरभंगा जिले को 16113 आवासों का अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त हुआ था। प्रशासन द्वारा 13536 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *