सतीश चंद्र झा। Darbhanga | बेनीपुर | बिहार मंत्रिमंडल के हालिया निर्णय के तहत भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने अलीनगर अंचल के तीन मौजा – श्रीपुर जगत, मोहम्मदपुर और सीमा बलहा को फिर से बेनीपुर अंचल में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस खबर के बाद स्थानीय किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
1993 में अलीनगर अंचल में कर दिए गए थे शामिल
👉 1993 में तत्कालीन सरकार ने नए प्रखंड और अंचल के गठन के दौरान इन मौजों को बेनीपुर से हटाकर 11 किलोमीटर दूर अलीनगर अंचल में जोड़ दिया था।
👉 इससे किसानों और आम नागरिकों को भूमि-राजस्व से जुड़ी प्रक्रियाओं के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे वे परेशान थे।
👉 पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इसे लेकर आंदोलन किए, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया था।
सरकार के फैसले से राहत
✅ 4 फरवरी 2025 को बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में इन तीनों मौजों को फिर से बेनीपुर अंचल में शामिल करने का निर्णय लिया गया।
✅ 17 फरवरी 2025 को भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने पत्रांक 112 के तहत अधिसूचना जारी कर तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने का निर्देश दिया।
✅ अब इन मौजों के किसान अपने भूमि-राजस्व और सरकारी कार्यों के लिए बेनीपुर अंचल में ही आवेदन कर सकेंगे।
स्थानीय लोगों में उत्साह
👉 इस फैसले के बाद तीनों मौजों के ग्रामीणों और किसानों ने राहत की सांस ली और सरकार का धन्यवाद किया।
👉 ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें कागजी कार्यों के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी।
👉 बेनीपुर के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब क्षेत्र में राजस्व कार्यों की प्रक्रिया और अधिक सुगम हो जाएगी।