Darbhanga के बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर में बैंड बाजा बजाने पर रोक, नहीं बजेगा Loudspeaker
Posted on
📍दरभंगा|कुशेश्वरस्थान | बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में बैंड-बाजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बिरौल उमेश कुमार भारती ने यह आदेश जारी किया है।
मंदिर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक क्यों?
🔹 प्रशासन के अनुसार, पूजा-अर्चना के दौरान बैंड-बाजे और लाउडस्पीकर बजाने से श्रद्धालुओं को असुविधा होती थी। 🔹 इससे मंदिर की गरिमा प्रभावित हो रही थी। 🔹 इसी को ध्यान में रखते हुए 7 मार्च 2025 से बैंड-बाजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
🚨 प्रशासन ने चेतावनी दी है कि
इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर प्रशासन, पुलिस और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश को सख्ती से लागू करें।