Darbhanga में कबड्डी चैंपियनशिप का महाकुंभ शुरु, संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह का बड़ा एलान

📍 दरभंगा | 10 मार्च 2025 । दरभंगा में तीन दिवसीय 22वीं बिहार राज्य सब-जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप शुरू हो गया है। सोमवार को इसका भव्य शुभारंभ हुआ।

🔴 22वीं बिहार राज्य सब-जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप के बाद ग्रामीण स्तर पर होगा बड़ा आयोजन : संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह

 भव्य उद्घाटन करते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय व दरभंगा जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी महापौर नाजिया हसन ने अपने विचार रखे।

🔹 भव्य स्वागत और सांस्कृतिक प्रस्तुति

➡️ राज्य के विभिन्न जिलों से आई टीमों का स्वागत किया गया।
➡️ किड्स हेवन स्कूल, दरभंगा के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

🔹 टूर्नामेंट से बच्चों के खेल को मिलेगा बढ़ावा

➡️ दरभंगा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आएगा
➡️ अध्यक्ष श्री सिंह ने जल्द ही ग्रामीण स्तर पर एक और कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित करने की घोषणा की

🔹 विशिष्ट अतिथियों का संबोधन

🟢 उप महापौर नाजिया हसन ने विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल के सफल आयोजन की घोषणा की।
🟢 दर्शन परिषद सदस्य बबलू सहनी, राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव बिहार हैंडबॉल रविंद्र कुमार सिंह, वॉलीबॉल सचिव ब्रजेश सिंह, लायंस क्लब के अमरनाथ जी और जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार भी उपस्थित रहे।

🔹 टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का रोमांचक मुकाबला

🏆 पहला मैच: दरभंगा बनाम गया 🏆
दरभंगा ने गया को 36-34 से हराया

🏆 दूसरा मैच: पटना बनाम मधुबनी 🏆
पटना ने मधुबनी को 36-13 से हराया और प्री-क्वार्टर में प्रवेश किया

🔹 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे

➡️ टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए राज्य ऑफिशियल जयशंकर चौधरी और अरुण कुमार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
➡️ इस प्रतियोगिता से बिहार के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाएंगे, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे

📌 खेल के इस महाकुंभ में शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है, जिससे बिहार के खिलाड़ियों को नई पहचान मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *