Darbhanga का बाप बेटा, दोनों की थी कमाई की योजना, लहेरियासराय पुलिस ने कहीं का ना छोड़ा, 2 लड़खड़ाते अमर और मुकेश, सबकी मनेंगी होली हवालात में

प्रभास रंजन। Darbhanga | होली पर्व से पहले पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर अभंडा मोहल्ले से 53 बोतल विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान पिता-पुत्र समेत तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

थानाध्यक्ष दीपक कुमार को सूचना मिली थी कि अभंडा मोहल्ले में शराब की बड़ी खेप उतारी गई है
➡ उन्होंने दारोगा आर.के. दुबे को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा।
➡ पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने लगे, लेकिन तीन लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

गिरफ्तार तस्करों के नाम

बिल्टू सहनी
मनीष कुमार सहनी (पुत्र)
विशाल कुमार (पुत्र)

होली पर महंगे दाम में बेचने की थी योजना

📌 पूछताछ में पता चला कि ये तस्कर सैदनगर के बड़े शराब कारोबारी मुन्ना सहनी से शराब लाकर होली के मौके पर ऊंचे दामों पर बेचने वाले थे
📌 पुलिस अब मुन्ना सहनी की तलाश में जुट गई है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

शराब के नशे में दो और गिरफ्तार

फेकला थाना क्षेत्र के छपरार गांव निवासी अमर कुमार सहनी (पुत्र – स्व. सुशील सहनी)
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव निवासी मुकेश कुमार (पुत्र – लक्ष्मी राम)

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

🚔 थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
🚔 होली को देखते हुए जिले में लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *