Madhubani | होली की मस्ती में डूबे चार परिवारों की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गईं। मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के परजुआर पंचायत के दहिला गांव में होली के बाद तालाब में रंग धोने गईं चार युवतियों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
कैसे हुआ हादसा?
➡ होली खेलकर तालाब में गईं थी रंग धोने
➡ पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गईं चारों युवतियां
➡ गांव वालों ने काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक हो चुकी थी मौत
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मरने वाली युवतियों की पहचान
📌 चंदा देवी (22) पिता श्रीकांत राय
📌 काजल कुमारी (20) पिता श्रीकांत राय
📌 अनु कुमारी (20) पिता कामफू राय
📌 लखन कुमारी (20) पिता कामफू राय
चारों युवतियां आपस में रिश्तेदार थीं और गांव में एक साथ बड़ी हुई थीं, जिससे एक साथ चार शव देखकर पूरा गांव सदमे में है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
गांव में पसरा मातम, प्रशासन से मदद की मांग
➡ घटना की सूचना मिलते ही अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं।
➡ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।
➡ गांव के लोग प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और राहत देने की मांग कर रहे हैं।
जहां कुछ घंटे पहले होली की मस्ती और रंग बिखरे थे, वहां अब मातम पसरा हुआ है।