वो शादीशुदा था, मगर बेटी उसी से शादी पर थी अमादा, मां भी थी राजी…मगर, दोनों की हत्या…घर का गुनहगार ‘नापसंद …’

रोहतास, देशज टाइम्स। जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के तिअरा खूर्द पंचायत में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक पिता और बेटे ने मिलकर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। घटना चरनी पहाड़ी के पास पांवर सब स्टेशन के पास हुई।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

क्या है मामला?

देशज टाइम्स को मिली पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार से जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि तिअरा कला पहाड़ी के पास पावर ग्रिड के पास दो महिलाओं के शव पड़े हैं। मृतकों की पहचान मां पार्वती देवी (48) और बेटी प्रतिमा कुमारी (20) के रूप में हुई।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

करंट से मौत का बनाया बहाना, असल में…

देशज टाइम्स को मिली जानकारी में, मृतिका के पति रामनाथ राम और पुत्र छोटू उर्फ लुल्हा ने दावा किया कि सिंचाई के लिए लगे विद्युत मोटर को चालू करते समय करेंट लगने से दोनों की मौत हो गई

हत्या की साजिश ऐसे हुई बेनकाब

पुलिस ने जब शवों का निरीक्षण किया, तो गला घोंटकर हत्या किए जाने के स्पष्ट सबूत मिले। एसपी ने एसडीपीओ दो वंदना के नेतृत्व में तकनीकी सहायता के लिए डीआईओ की टीम को जांच में लगाया। पूछताछ में रामनाथ राम और छोटे उर्फ लुल्हा ने हत्या की बात कबूल ली

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

हत्या का कारण

  • प्रतिमा की शादी झारखंड में तय की गई थी, लेकिन वह वहां शादी नहीं करना चाहती थी।
  • वह एक शादीशुदा व्यक्ति से विवाह करना चाहती थी, जिसे उसकी मां पार्वती देवी का समर्थन प्राप्त था।
  • पिता और भाई को यह पसंद नहीं था, जिससे नाराज होकर उन्होंने हत्या की साजिश रची।

कैसे की हत्या?

  • शनिवार सुबह पिता और पुत्र ने दुपट्टे से गला दबाकर पहले प्रतिमा की हत्या कर दी।
  • चीख-पुकार सुनकर मां जाग गई और विरोध करने लगी, जिससे डरकर दोनों ने उसकी भी साड़ी के पल्लू से गला दबाकर हत्या कर दी।
  • हत्या को करेंट लगने से मौत का रूप देने के लिए शवों को विद्युत मोटर के पास रख दिया और गांव में झूठी अफवाह फैलाई।

पुलिस जांच और बरामदगी

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि
घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा और साड़ी बरामद की गई।
पिता का खून से सना टी-शर्ट और चार मोबाइल भी जब्त किए गए।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

विशेष टीम में शामिल अधिकारी

अधिकारी का नाम पद
राहुल कुमार डीआईए प्रभारी पुलिस निरीक्षक
सुशांत कुमार मंडल पुलिस अधिकारी
अजय कुमार पुलिस अधिकारी

पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *