Madhubani में Passport बनाना हुआ आसान, 22 मार्च से, जुड़ेगा Muzaffarpur भी

 मधुबनी | देशज टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट| Madhubani में Passport बनाना हुआ आसान, 22 मार्च से, जुड़ेगा Muzaffarpur भी| मधुबनी में पासपोर्ट बनाना अब आसान हो जाएगा। सरकार की यह पहल मधुबनी के लोगों के लिए खास मायने रखती है। वजह यह है,

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

22 मार्च से मधुबनी के राजनगर और मुजफ्फरपुर के बखरा में

बिहार में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया और सुगम होने जा रही है। विदेश मंत्रालय ने राज्य में दो नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) खोलने की घोषणा की है। ये नए केंद्र 22 मार्च से मधुबनी के राजनगर और मुजफ्फरपुर के बखरा में शुरू होंगे, जिससे राज्य के नागरिकों को पासपोर्ट आवेदन कराने में ज्यादा सहूलियत मिलेगी।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

अब बिहार में 37 पासपोर्ट सेवा केंद्र

इन दो नए POPSK के खुलने के बाद, बिहार में कुल पासपोर्ट सेवा केंद्रों की संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी

नए केंद्रों पर प्रतिदिन 45 पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे
✅ यह संख्या ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की उपलब्धता पर निर्भर करेगी

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

हर लोकसभा क्षेत्र में एक केंद्र खोलने का लक्ष्य

केंद्र सरकार बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में कम से कम एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की योजना पर काम कर रही है। इसका उद्देश्य है कि नागरिकों को पासपोर्ट के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े और आवेदन प्रक्रिया को तेज और सुविधाजनक बनाया जा सके।

राज्यभर में POPSK पर आवेदन संख्या अलग-अलग

बिहार के अलग-अलग POPSK पर प्रतिदिन लिए जाने वाले पासपोर्ट आवेदन की संख्या भिन्न होती है। इस नई पहल से राजनगर और बखरा के लोगों को पासपोर्ट सेवाओं का लाभ अपने ही जिले में मिलेगा

👉 अब देखना यह होगा कि इन केंद्रों से पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया कितनी सुगम होती है और क्या सरकार का यह कदम पासपोर्ट सेवाओं में व्यापक सुधार ला पाएगा?

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *