Madhubani, Samastipur, Patna, Munger, Bhagalpur, Araria, Muzaffarpur…मुख्यमंत्री एंड भूंजा गैंग मौन!

पटना | विशेष संवाददाता| DeshajTimes.Com|  बिहार में पुलिस टीमों पर लगातार हो रहे हमलों ने राज्य (Tejashwi’s big attack on CM Nitish over deteriorating law and order। DeshajTimes.Com) की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बिहार में बढ़ते अपराध: मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला, तेजस्वी ने सरकार को घेरा

| DeshajTimes.Com| ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और थाने में शरण ली, लेकिन हमलावरों ने थाने पर भी हमला कर दिया

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

लगातार हो रहे पुलिस पर हमले

पिछले 4 दिनों में बिहार के 6 जिलों में पुलिस टीमों पर जानलेवा हमले हुए हैं।
मधुबनी, समस्तीपुर, पटना, मुंगेर, भागलपुर और अररिया में पुलिसकर्मियों पर हिंसक हमले हो चुके हैं
मुंगेर में ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी।
भागलपुर और जहानाबाद में भी पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ, कई जवान घायल हुए

तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला

| DeshajTimes.Com| बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा:

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

“बिहार में अपराधी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार बेहाल हो चुका है। अगर कोई पत्रकार नीतीश सरकार की इन असुरी घटनाओं को अपराधकहेगा तो मुख्यमंत्री एंड भूंजा गैंग उसके संस्थान का विज्ञापन बंद कर उसे बहिष्कृत कर देगा।”

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

🔹 सोमवार को बिहार विधानसभा में भी विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया
🔹 सरकार से जवाबदेही की मांग की गई कि आखिर पुलिस पर लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद?

| DeshajTimes.Com| बिहार में पुलिस पर लगातार हो रहे हमले इस बात का संकेत हैं कि अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि राज्य में कानून का डर खत्म हो चुका है और सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। अब देखना होगा कि सरकार इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठाती है

तेजस्वी ने कहा,अब मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमला

| DeshajTimes.Com| अब मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला। पुलिस ने भाग कर बचाई जान, कई पुलिस कर्मियों को आई चोट। पुलिस ने भाग कर खुद को थाने में कर लिया था कैद, फिर भी कर दिया थाने पर हमला।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

दो ASI की हत्या के बाद अब

| DeshajTimes.Com| समस्तीपुर, मधुबनी, पटना, मुंगेर, भागलपुर और अररिया में पुलिस टीमों पर डेढ़ दर्जन से अधिक जानलेवा हमलों एवं दो ASI की हत्या के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी पुलिस टीम पर हमला दर्शाता है कि अचेत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार एकदम बेहाल हो चुका है।

जो पत्रकार बंधु नीतीश-भाजपा के राक्षसराज की

| DeshajTimes.Com| जो पत्रकार बंधु नीतीश-भाजपा के राक्षसराज की इन असुरी घटनाओं को अपराध कहेगा, मुख्यमंत्री एंड भूंजा गैंग द्वारा उसके संस्थान का विज्ञापन बंद कर उसे सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *