प्रभाष रंजन, दरभंगा। बिरौल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कहुआ गांव में एक महिला के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एससी/एसटी थाना में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
महिला ने लगाया गंभीर आरोप
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि गांव के रहने वाले राहुल कुमार यादव, मोहन यादव, सुमन कुमार यादव, रामकुमार यादव सहित अन्य लोगों ने उनके घर में घुसकर उन पर हमला किया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
👉 महिला को जबरन घर से बाहर निकालकर सड़क पर घसीटा गया और जमीन पर पटक कर मारपीट की गई।
👉 हमलावरों ने जातिसूचक गालियां दी और अपमानित किया।
👉 घर के बाहर बंधा ₹20,000 का खस्सी (बकरा) खोलकर ले गए।
👉 जाते-जाते धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया –
घटना को लेकर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करेगी।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
इलाके में तनाव, पुलिस जांच में जुटी
इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
📌 (यह एक संवेदनशील मामला है, पुलिस जांच के नतीजे के आधार पर आगे की रिपोर्टिंग की जाएगी।)