प्रभाष रंजन, दरभंगा | विक्की हत्याकांड में फरार चल रहे इमरान खां और प्रिंस कुमार के घर की कुर्की-जप्ती की गई। ये दोनों आरोपी थाना के टॉप 10 बदमाशों में शामिल हैं। लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सितंबर 2023 से फरार इन आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Darbhanga Police ने की कार्रवाई, दोनों आरोपी 2 वर्षों से फरार
📌 इमरान खां (औलियाबाद, हायाघाट) और प्रिंस कुमार (समस्तीपुर, दूधपुरा) हत्या मामले में वांछित थे।
📌 दोनों के घर पुलिस की मौजूदगी में कुर्की-जप्ती की गई।
📌 चार आरोपी पहले ही जेल में बंद, लेकिन विक्की का अब तक कोई सुराग नहीं।
📌 गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
🔎 Darbhanga Vicky Murder Case – क्या है पूरा मामला?
Deshaj Archive @24, October, 2023 –
Darbhanga बेलवागंज के Vicky Murder Case में बड़ा खुलासा, अंतरजिला के दोस्तों ने सुपौल ले जाकर मर्डर के बाद शव को नदी में फेंका…
📌 बेलवागंज अंधेरियाबाग निवासी विक्की कुमार 11 अक्टूबर 2023 को दोपहर बाद से लापता हुआ।
📌 उसकी मां माला देवी ने विकास पांडेय और ब्लूटूथ उर्फ संगीत कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया।
📌 पुलिस जांच में हत्या की पुष्टि, स्कॉर्पियो ड्राइवर समेत छह आरोपी गिरफ्तार।
📌 मोहल्ले में आक्रोश, लहेरियासराय-दरभंगा मुख्य मार्ग जाम और आरोपियों की स्कूटी को आग के हवाले किया गया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा –
“इमरान और प्रिंस फरार हैं, लेकिन कुर्की-जप्ती के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बढ़ेगा। अन्य फरार आरोपियों पर भी न्यायालय के आदेश से जल्द कार्रवाई होगी।”
⚖ अगला कदम – टॉप फरार अपराधियों पर भी होगी कार्रवाई
📌 न्यायालय के आदेश पर अन्य फरार आरोपियों की कुर्की-जप्ती की जाएगी।
📌 पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना।
🔴 निष्कर्ष
विक्की हत्याकांड में पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। फरार अपराधियों पर कुर्की-जप्ती के बाद गिरफ्तारी का दबाव बढ़ा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।