दरभंगा | Darbhanga के केवटी में अनाज घोटाला – ‘गोदाम माफिया चला रहे पूरा खेल’, कॉलेज नहीं, 50KM दूर जाना ‘ मजबूरी ‘, बदलने वाला है मोहम्मदपुर का नाम ?….यह बातें बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने तारांकित प्रश्न, शून्यकाल ध्यानाकर्षण और निवेदन प्रश्नों के माध्यम से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण जनहित मुद्दों को उठाया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
केवटी प्रखंड में अनाज वितरण में गड़बड़ी, विधायक ने की कार्रवाई की मांग
विधायक ने सदन में केवटी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं गोदाम मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि –
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
- एस.एफ.सी गोदाम के पास दलालों का अड्डा बन चुका है।
- डीलरों को शुद्ध वजन (नेटवेट) में अनाज नहीं दिया जाता।
- विरोध करने पर मैनेजर और पदाधिकारी द्वारा मारपीट तक की जाती है।
विधायक ने दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की।
केवटी में कॉलेज की मांग, छात्रों को होती है भारी परेशानी
शून्यकाल में केवटी विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा संस्थान की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाते हुए विधायक ने कहा –
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
- 10+2 के बाद छात्रों को 50 किमी दूर शहर जाना पड़ता है।
- शिक्षा के अभाव में क्षेत्र का विकास बाधित हो रहा है।
- सरकार को तत्काल एक महाविद्यालय स्थापित करना चाहिए।
स्वच्छता कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की मांग
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से विधायक ने लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बहाल 8061 स्वच्छता कर्मियों की दयनीय स्थिति का मुद्दा उठाया।
- स्वच्छता पर्वेक्षक को मात्र ₹5000-₹7500 और स्वच्छता कर्मियों को ₹1500-₹3000 मानदेय दिया जाता है, जो श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी से भी कम है।
- मानदेय पुनरीक्षण कर समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की।
मोहम्मदपुर का नाम बदलकर लक्ष्मीपुर करने की मांग
विधायक ने स्थानीय लोगों की सदियों पुरानी मांग को सदन में रखते हुए कहा कि –
- मुगलकाल से नामित ‘मोहम्मदपुर’ का नाम बदलकर ‘लक्ष्मीपुर’ रखा जाए।
- यह क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को मजबूत करेगा।
सरकार से जल्द निर्णय लेने की अपील
विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने सभी मुद्दों पर सरकार से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की और कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});