एच एम बी केमिस्ट्री क्लासेज के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

एच एम बी केमिस्ट्री क्लासेज के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

📍 दरभंगा | रिपोर्ट: दरभंगा लाइव न्यूज़

दरभंगा: चौबे लॉज, नाका नंबर 5 स्थित एच एम बी केमिस्ट्री क्लासेज के होनहार छात्रों ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन कर दिया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके शिक्षकों बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।

संस्थान के प्रतिभाशाली छात्रों में नीतिश कुमार यादव (441 अंक), योगिनी कुमारी (428), शालू कुमारी (423), प्रशांत कुमार (412), मिर्ज़ा अता बेग (407), आदित्य कुमार राम (406), रोशन कुमार (405) और दिलकश यादव (405) प्रमुख रहे। इनमें से कई छात्रों ने केमिस्ट्री में 93 अंक प्राप्त कर अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, दर्जनों विद्यार्थियों ने 40 से अधिक अंकों की वृद्धि कर अपने शिक्षकों का मान बढ़ाया।

**Advertisement**
**Advertisement**

संस्थान के निदेशक एवं शिक्षकों ने इस असाधारण सफलता पर छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संघर्ष, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, और हमारे छात्रों ने यह साबित कर दिखाया है।

इस शानदार उपलब्धि के बाद पूरे संस्थान में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

**Advertisement**
**Advertisement**

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *