इट हेपन ऑनली इन Bihar…कैदी पकड़ाया…तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

इट हेपन ऑनली इन Bihar…कैदी पकड़ाया…तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड। सुनिएगा तो हैरत में मत पड़िएगा। क्योंकि ऐसा ही हुआ है। यहां कैदी पकड़ाया मगर तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया। दरअसल, छपरा में जेल ब्रेक हुआ। 3 सिपाही निलंबित!

कैसे हुआ कैदी फरार?

जानकारी के अनुसार, मामला छपरा मंडल कारा से जुड़ा है। यहां गत तीस मार्च की रात फरार हुआ कैदी नितेश कुमार को तो पुलिस पकड़ ले आई लेकिन पुलिसवालों के तीन कर्मी सस्पेंड हो गए। दरअसल, यह सबकुछ बाहर घंटे के भीतर हुआ। फरार कैदी भी बारह घंटे के भीतर पुलिस की गिरफ्त में आ गया और इस मामले में तीन सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया गया

कैसे हुआ कैदी फरार?

  • रात में जब जेल प्रशासन ने कैदियों की गिनती की तो एक बंदी कम पाया गया।

  • इसके बाद जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने जिलाधिकारी अमन समीर और एसएसपी को सूचना दी।

  • फरार कैदी नितेश कुमार सीवान के गोरियाकोठी का रहने वाला है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं

  • पहले भी वह एक बार जेल से फरार हो चुका था

कैसे पकड़ा गया फरार कैदी?

  • एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई

  • टीम में सदर एएसपी राजकिशोर सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार और डीआईयू की टीम शामिल थी

  • गोरियाकोठी थाने की पुलिस भी इसमें लगाई गई

  • तेजी से छापेमारी की गई और 12 घंटे के अंदर ही नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया

तीन सिपाही सस्पेंड

  • इस लापरवाही के लिए तीन सिपाही नंदकिशोर, अरुण कुमार और धनंजय राय को निलंबित कर दिया गया है

  • जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने कहा कि आगे और भी दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी

प्रशासनिक कार्रवाई जारी

फरारी की इस घटना से जेल प्रशासन पर सवाल उठे हैं, और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आगे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *