फकीरा खां मोहल्ले में खुलेआम बुजुर्ग की पिटाई, जेब से पैसे लूटे, संदिग्ध हमलावर फरार, SHO Deepak Kumar ने कहा, छोड़ेंगे नहीं
Posted on
दरभंगा, प्रभास रंजन, देशज टाइम्स : फकीरा खां मोहल्ले में खुलेआम पिटाई, जेब से पैसे लूटे, संदिग्ध हमलावर फरार, एसएचओ दीपक कुमार ने कहा, छोड़ेंगे नहीं।
बुजुर्ग गोपाल महतो को पीटा, बेटे की भी पिटाई
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फकीरा खां मोहल्ले में 65 वर्षीय गोपाल महतो और उनके पुत्र के साथ मारपीट एवं लूटपाट का मामला सामने आया है।
लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
पीड़ित गोपाल महतो ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि मंगलवार दोपहर बाद संसार मोहम्मद, समशेर मोहम्मद, कल्लू, नौशाद सहित अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया और पॉकेट से ₹30,000 लूटकर फरार हो गए।
लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करेगी।
Samastipur News : नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की समस्तीपुर में मलेरिया नियंत्रण की स्थिति चिंताजनक है। जिले में स्वास्थ्य विभाग […]