Supaul से Delhi जा रही बस में लगी आग, 150 यात्री थे सवार, मुजफ्फरपुर के पास, मगर ड्राइवर…

मोतिहारी से बड़ी खबर है। सुपौल से दिल्ली जा रही शिवमहिमा नामक लग्जरी बस में एनएच-27 पर बंगरी रेलवे ओवर ब्रिज के पास अचानक आग लग गई।

चलती बस में लगी आग, 150 यात्रियों की जान बची लेकिन सारा सामान जलकर खाक

150 यात्री सवार थे, लेकिन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि, यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया।

तेज रफ्तार नहीं पकड़ रही थी बस, ड्राइवर ने इशारे के बावजूद नहीं रोका

मुजफ्फरपुर के पास रास्ते में दो बार इंजन में खराबी आने के बावजूद बस को तेज रफ्तार में चलाने की कोशिश की गई। बस चालक ने कहा कि आगे ठीक करवा लेंगे, लेकिन बस की गति 60-70 किमी/घंटा से अधिक नहीं हो पा रही थी

खराबी के बावजूद जारी रहा सफर

  • मुजफ्फरपुर के पास दो बार इंजन में खराबी आई

  • ड्राइवर ने कहा कि आगे ठीक करवा लेंगे, लेकिन बस की स्पीड कम हो गई

  • तेज रफ्तार न होने के कारण ड्राइवर एक्सीलेटर अधिक दबा कर चला रहा था

  • सड़क पर चल रही दूसरी बस के ड्राइवर ने इशारा किया, लेकिन बस नहीं रोकी गई

इस तरह की लापरवाही यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती थी।

कैसे लगी आग?

  • बस सुपौल से गुरुग्राम जा रही थी।

  • यात्रियों के अनुसार, बस से जलने की गंध करीब 3 किलोमीटर पहले से ही आ रही थी।

  • इंजन में खराबी के बावजूद बस को चलाया जा रहा था।

  • इंजन से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते पूरी बस को आग के गोले में बदल दिया।

अग्निशमन दल ने पाया काबू

  • बस में आग लगते ही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया।

  • स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन टीम को बुलाया।

  • भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

यात्रियों का सामान जलकर राख

  • अधिकांश यात्रियों के सामान, नकदी, मोबाइल और जरूरी कागजात बस में ही रह गए और आग की भेंट चढ़ गए।

  • आग लगने के कारणों की जांच जारी है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *