415 CCTV, ड्रोन, 83 जगहों पर ड्रोन, 28 जगहों पर ड्रॉप गेट, 31 जगहों पर बैरिकेडिंग-वॉच टावर, QRT टीम… Darbhanga में Ram Navami पर ऐसी सुरक्षा देखी कभी…

दरभंगा, देशज टाइम्स: 415 CCTV, ड्रोन, 83 जगहों पर ड्रोन, 28 जगहों पर ड्रॉप गेट, 31 जगहों पर बैरिकेडिंग-वॉच टावर, QRT टीम… दरभंगा में रामनवमी पर ऐसी सुरक्षा देखी कभी…।

रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा: सुरक्षा को लेकर डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी की ब्रीफिंग

आगामी रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा (06 अप्रैल 2025) को लेकर डीएम राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने प्रेक्षागृह दरभंगा में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और भीड़ नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजाम

  • ड्रोन और 415 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी।

  • 83 जगहों पर ड्रोन कैमरा और 138 जगहों पर वीडियोग्राफी।

  • 28 जगहों पर ड्रॉप गेट, 31 जगहों पर बैरिकेडिंग और वॉच टावर।

  • सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात।

  • 133 जुलूसों की निगरानी, सभी झांकियों की वीडियोग्राफी अनिवार्य।

  • मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

  • सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी (फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि)।

  • गलत खबर या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई।

  • संदिग्ध पोस्टों को हटाने और झूठी खबरों का तत्काल खंडन करने का निर्देश।

डीजे और आपत्तिजनक नारों पर पूर्ण प्रतिबंध

  • जुलूस और शोभायात्रा में डीजे बजाने पर सख्त रोक।

  • आपत्तिजनक गानों और नारेबाजी पर कार्रवाई।

  • पूजा समितियों को नियमों के पालन का निर्देश, उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई।

चिकित्सा व्यवस्था और आपातकालीन सेवाएं

  • एम्बुलेंस के साथ डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और जरूरी दवाएं उपलब्ध रहेंगी।

  • जिला नियंत्रण कक्ष, मिलान चौक, लोहिया चौक, रहमगंज नाका और दरभंगा टावर पर मेडिकल टीम तैनात।

  • सभी अनुमंडल, रेफरल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 24 घंटे डॉक्टर और स्टाफ की प्रतिनियुक्ति।

विशेष पुलिस बल और क्यूआरटी तैनाती

  • जिला स्तर पर 15 और अनुमंडल स्तर पर 5 बाइक क्यूआरटी (Quick Response Team)।

  • पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति जुलूस मार्ग पर हर जगह।

  • पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जुलूस संपन्न होगा।

शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन

  • शराबबंदी कानून के सख्त पालन का निर्देश।

  • अवैध शराब बिक्री और सेवन पर विशेष निगरानी।

नागरिकों से अपील

  • शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में पर्व मनाने की अपील।

  • अगर कोई उपद्रव करे तो उसका फोटो या वीडियो डीएम और एसएसपी को भेजें।

24 घंटे कार्यरत रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष

  • 06 अप्रैल से 07 अप्रैल तक जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

  • कंट्रोल रूम नंबर: 06272-240600।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता राकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *