Delhi से Darbhanga तक Luxury Car चोर गिरोह के तार, Instagram पर पोस्ट…Darbhanga से थार, Delhi से मिली Scorpio N

Delhi से Darbhanga तक Luxury Car चोर गिरोह के तार, Instagram पर पोस्ट…Darbhanga से थार, Delhi से मिली Scorpio N |

दरभंगा में कार चोरों के अड्डे का पता…पहुंची दिल्ली पुलिस

दिल्ली से दरभंगा तक फैला लक्जरी कार चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चोरी की थार दरभंगा से बरामद होने और इंस्टाग्राम पोस्ट से चोरों की पोल खुलने के बाद दरभंगा में दिल्ली में चोरी हुई लाखों की कार के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दिल्ली पुलिस ने दरभंगा में कार चोरों के अड्डे का पता लगा ही लिया।

दरभंगा में छुपाई लक्जरी गाड़ियां, सोशल मीडिया पर मिस्टेक

दिल्ली पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में दरभंगा में छुपाई लक्जरी गाड़ियां, सोशल मीडिया की एक गलती से पकड़े गए अपराधियों से लंबी पूछताछ हो रही है। पढ़िए पूरी खबर

गैराज से कार चुराई, फिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट और अब सलाखें

दिल्ली पुलिस ने लक्जरी कार चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह रही कि आरोपियों ने चोरी की कारों के फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर डालकर अपनी ही गिरफ्तारी की राह आसान कर दी। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि दरभंगा (Darbhanga) से भी एक महंगी थार (Thar) कार चोरी कर अपने गांव में छिपाई थी।

मोती नगर में चोरी गई कार के बाद CCTV ने खोले राज

30 मार्च को मोती नगर इलाके में एक कंपनी के गैराज से महंगी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज से पता चला कि कंपनी का ही कर्मचारी मोहम्मद तबरेज उर्फ यूसुफ ने 28 मार्च को कार चुराई थी। पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में मोहम्मद तौसीफ का नाम भी उगला।

इंदरलोक मेट्रो स्टेशन से पकड़ा गया दूसरा आरोपी

पुलिस ने तौसीफ को इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पास से दबोच लिया। दोनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने किराड़ी नगर के एक शोरूम से भी महंगी थार कार चुराई थी, जिसे दरभंगा में अपने गांव में छिपा दिया था।

दरभंगा से बरामद हुई थार, दिल्ली से मिली स्कॉर्पियो एन

दिल्ली पुलिस की टीम ने दरभंगा जाकर थार कार बरामद कर ली, जबकि दूसरी चोरी की स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) को मेट्रो पार्किंग से बरामद किया गया। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दोनों मामले सुलझा लिए।

BNS की धाराओं में दर्ज किया गया मामला

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 305(बी) और 305(5) के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *