धूप में तड़पती जिंदगी…रातभर जलती रही आग…उजड़े, सुबह फिर जिंदगी की जद्दोजहद…Kusheshwarsthan के लोग मिसाल लिखते हैं

दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के दिनमो पंचायत के मधवन और बरगांव पंचायत के भटवन गांव के 73 अग्नि पीड़ित परिवार अब तिनका-तिनका जोड़कर अपना जीवन फिर से संवारने की कोशिश कर रहे हैं। चिलचिलाती धूप में ये परिवार प्लास्टिक तानकर किसी तरह समय काटने को मजबूर हैं।

आग से उजड़े परिवारों ने फिर शुरू की जिंदगी की जद्दोजहद

तिनके-तिनके से बुन रहे हैं जिंदगी

कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के दिनमो पंचायत के मध्वन गांव और बरगांव पंचायत के भटवन गांव में आग की भीषण त्रासदी से उजड़े 73 अग्निपीड़ित परिवारों ने अब एक बार फिर से तिनके-तिनके से अपनी जिंदगी संवारनी शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार प्लास्टिक की शरण में छोटे-छोटे बच्चों के साथ इस चिलचिलाती धूप में दिन काटने को मजबूर हैं।

“कुशेश्वरस्थान पूर्वी के गांवों में भीषण आग के बाद फिर से तिनके-तिनके से जिंदगी को संवारने की जद्दोजहद… राहत के लिए प्रशासन ने भी बढ़ाया हाथ।

धूप में तड़पती जिंदगी

अग्निपीड़ितों ने बताया कि रात किसी तरह गुजर जाती है, लेकिन दिन के समय तेज धूप में बेचैनी बढ़ जाती है। कभी-कभी कुछ पीड़ित पड़ोसियों के घरों में शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं।

रातभर जलती रही आग

गौरतलब है कि घटना के दिन रात डेढ़ बजे आग लगी थी, जो सुबह 6 बजे तक धधकती रही। अग्निशमन गाड़ियों और स्थानीय ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

61 परिवारों को मिली आर्थिक सहायता

सीओ राकेश सिंह यादव ने जानकारी दी कि 61 पीड़ित परिवारों को 12-12 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है।
यह चेक विधायक अमन भूषण हजारी और सीओ राकेश सिंह यादव ने संयुक्त रूप से वितरित किए।

600 लोगों को मिल रहा है भोजन

सीओ यादव ने यह भी बताया कि कुल 300 परिवारों को दिन में दो बार भोजन की व्यवस्था की गई है, जिससे प्रतिदिन लगभग 600 लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है।

चिलचिलाती धूप में बेहाल हैं अग्नि पीड़ित

अग्नि पीड़ितों ने बताया कि रात तो जैसे-तैसे कट जाती है, लेकिन दिन की तपती धूप में बेचैनी से समय काटना मुश्किल हो जाता है। कई बार मजबूरी में पड़ोसियों के घर जाकर समय गुजारना पड़ता है।

आधी रात लगी थी आग, सुबह तक बुझी लपटें

बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना रात डेढ़ बजे हुई थी और सुबह 6 बजे तक अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों के कड़े प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग ने भारी तबाही मचाई, जिससे कई परिवारों का पूरा आशियाना जलकर राख हो गया।

पीड़ितों को मिली प्रारंभिक सहायता राशि

सीओ राकेश सिंह यादव ने बताया कि 61 अग्नि पीड़ित परिवारों को 12-12 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक वितरित किया गया है। चेक वितरण का कार्य विधायक अमन भूषण हजारी और सीओ राकेश सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया।

भोजन की भी व्यवस्था

सीओ श्री यादव ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में 300 पीड़ित परिवारों को दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, यानी प्रतिदिन 600 भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। राहत कार्य तेजी से जारी है और प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *