Darbhanga में ‘ DJ ‘ बंद कराने पर बवाल, राम भक्तों ने NH-27 किया जाम

Darbhanga में ‘ DJ ‘ बंद कराने पर बवाल, राम भक्तों ने NH-27 किया जाम @प्रभाष रंजन, दरभंगा। जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब पुलिस द्वारा डीजे बंद करवाया गया। इससे नाराज राम भक्तों ने NH 27 पर जाम लगा दिया। करीब 2 घंटे तक जाम रहने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

डीजे बंद कराने पर भड़के श्रद्धालु

सूत्रों के अनुसार, रामनवमी को लेकर क्षेत्र में शोडीजे बजाया जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने डीजे बंद करा दिया। इससे आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु NH 27 पर आकर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र स्थित कंसी चौक पर रामनवमी (Ram Navami 2025) के जुलूस के दौरान डीजे (DJ) बजाने से रोकने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

पुलिस द्वारा डीजे बजाने से मना करने के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH-27 को जाम कर दिया।

NH-27 पर करीब एक घंटे तक रहा जाम

घटना के संबंध में एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने पुष्टि करते हुए बताया कि करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा। हालांकि उन्होंने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने की बात से इनकार किया है।

पुलिस ने समझाकर मामले को कराया शांत

पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और यातायात को सामान्य किया।
फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *