Tej Pratap Yadav: जब रात 1 बजे हाफ पैंट और टीशर्ट में थाना पहुंच गए तेजप्रताप यादव…लगे किसको ढूंढने?

पटना (Patna News) में तेजप्रताप यादव की सक्रियता ने सबको चौंका दिया। आरजेडी (RJD) नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे पटना के कदमकुआं थाना पहुंचे। खास बात यह रही कि तेजप्रताप यादव हाफ पैंट और टी-शर्ट में थे, जिससे पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

कदमकुआं गोलंबर के पास रुके तेजप्रताप यादव

तेजप्रताप यादव रात में कदमकुआं गोलंबर के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों को देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई और हालचाल पूछा। बातचीत में पता चला कि विंदु यादव की लोकेशन इसी क्षेत्र के किसी अपार्टमेंट में ट्रेस हुई है।

तेजप्रताप ने परिजनों को इकट्ठा किया और सीधे थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस को साथ लेकर संभावित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया। हालांकि काफी तलाश के बाद भी विंदु यादव का कुछ पता नहीं चला।

कौन हैं विंदु यादव?

विंदु यादव नालंदा जिले के गोन्दू विगहा पंचायत के मुखिया पति हैं। वे पिछले शुक्रवार से लापता हैं। इस संबंध में उनकी पत्नी और पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने चिकसौरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिसकर्मी भी रह गए दंग

तेजप्रताप के थाने पहुंचने की खबर मिलते ही वहां ओडी (Officer on Duty) ने तत्काल थानेदार को सूचना दी। थानेदार भी मौके पर पहुंचे। तेजप्रताप ने बताया कि वे लापता विंदु यादव को खोजने के लिए खुद मैदान में उतरे हैं। उनके साथ समर्थक और परिजन भी मौजूद थे।

तेजप्रताप का मानवीय चेहरा फिर दिखा

तेजप्रताप यादव का यह कदम मानवीय पहलू को उजागर करता है। बिना किसी राजनीतिक स्टंट के, आम लोगों की मदद के लिए उनका इस तरह सक्रिय होना चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *