Darbhanga में अवैध संपत्ति होगी सीज, पुलिस का कसा इन पर ‘ फंदा ‘

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga में अवैध संपत्ति होगी सीज, पुलिस का बड़ा प्लान, इन पर ‘ फंदा ‘| कौन है Darbhanga का बबलू पंजाबी, मदन गाड़ा, मुन्ना सहनी…संपत्ति होगी ‘सीज’ यही है Darbhanga Police। 
शराबबंदी (Liquor Ban) के बाद अवैध रूप से अर्जित संपत्ति (Illegal Assets) पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

मुख्य बिंदु:

  • मुन्ना सहनी की संपत्ति का मूल्यांकन पूरा, जल्द जब्ती

  • मदन गाड़ा पर भी पुलिस की नजर

  • बबलू पंजाबी का अवैध मकान निर्माण चिन्हित

  • अन्य शराब कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई तय

  • एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी के निर्देश पर जिलेभर में सख्त कार्रवाई की तैयारी

दरभंगा में शराबबंदी के बाद अवैध संपत्ति पर कार्रवाई तेज, जल्द होगी जब्ती

लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहने वाले मुन्ना सहनी की संपत्ति का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। अब जल्द ही संपत्ति की जब्ती (Property Seizure) की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

कुछ दिन पूर्व लहेरियासराय थाना की पुलिस ने मुन्ना सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस की नजर अब उनके साथी मदन गाड़ा पर भी है। मदन गाड़ा द्वारा शराबबंदी के बाद अर्जित संपत्ति (Assets Acquired Post Liquor Ban) का विवरण एकत्र कर लिया गया है और उन पर भी जल्द कार्रवाई तय मानी जा रही है।

फ्रेंड्स कॉलोनी में अवैध निर्माण पर नजर

इधर, बेलवागंज के रहने वाले बबलू पंजाबी द्वारा फ्रेंड्स कॉलोनी में बनाए जा रहे मकान की भी पूरी जांच कर ली गई है। पुलिस ने इसकी पूरी जानकारी जुटा ली है और जल्द ही न्यायालय के आदेश (Court Order) से उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा।

अन्य कारोबारियों पर भी होगी कार्रवाई

बेलवागंज अंधेरियाबाग मोहल्ले के दो भाइयों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। इन दोनों द्वारा शराबबंदी के बाद जो संपत्ति अर्जित की गई है, उसका मूल्यांकन जारी है। इनके खिलाफ भी जल्द सख्त कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

पुलिस कर रही है व्यापक तहकीकात

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी के आदेश पर अन्य शराब कारोबारियों की भी गहन जांच चल रही है। अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का मूल्यांकन कर न्यायालय के आदेश के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *