प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga में कपड़ों से भरा बैग और एक लाश, Madhubani के युवक की हत्या, खुदकुशी, मुंह में खून…तनाव या साजिश? छुपा है गहरा राज?
मौत या कत्ल? दरभंगा के हराही तालाब में मिली दर्दनाक लाश
दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के हराही तालाब से मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को तालाब में तैरता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मुख्य बिंदु:
-
स्थान: हराही तालाब, नगर थाना, दरभंगा
-
मृतक: दिव्यांशु सिंह (पुत्र – माधव सिंह, बाजपट्टी गांव, मधुबनी)
-
सबूत: मुंह पर खून, कपड़ों से भरा बैग
-
जांच की स्थिति: पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी पुष्टि
आधार कार्ड से हुई युवक की पहचान
नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच (DMCH) पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की तलाशी के दौरान मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड मिला, जिसके जरिए उसकी पहचान की गई।
नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया
नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान दिव्यांशु सिंह (पुत्र – माधव सिंह, निवासी – बाजपट्टी गांव, फुलपरास थाना, मधुबनी) के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे गांव से दरभंगा के लिए रवाना हो चुके हैं।
तनाव में था युवक, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
गांव के लोगों के अनुसार दिव्यांशु सिंह पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। पुलिस को प्रथम दृष्टया आशंका है कि युवक ने तनाव में आकर आत्महत्या (Suicide) कर ली हो। हालांकि, पुलिस ने साफ किया है कि परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
मुंह पर खून और कपड़ों वाला बैग मिला, हत्या की भी आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के मुंह पर खून लगा हुआ था, जिससे मारपीट (Assault) की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा तालाब के घाट पर एक बैग भी बरामद हुआ है, जिसमें कई कपड़े रखे हुए थे।
पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला हत्या (Murder) का है या आत्महत्या का।