Thunderstorm : Darbhanga और Madhubani में आसमान से मौत बरसी, पिता-पुत्री समेत 4 की मौत। दरभंगा और मधुबनी में आज आसमान से मौत बरसी। अचानक आई बारिश ने चार लोगों की जिंदगी लीलकर चली गई। वैसे, पूरे बिहार के कई जिलों में बुधवार सुबह बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं हुईं हैं। मगर, सबसे ज्यादा तबाही अकाल मौत इसमें मधुबनी और दरभंगा जिले में कुल चार लोगों की मौत की बड़ी घटना के साथ सामने आई है। वहीं, नवादा जिले में चार लोग झुलस गए।
मुख्य बातें :
-
-
बिहार के कई जिलों में बुधवार सुबह तेज बारिश और वज्रपात हुआ।
-
मधुबनी जिले में वज्रपात से पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हुई।
-
दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में बुजुर्ग की मौत हुई।
-
मधुबनी के झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत में दुर्गा देवी (47 वर्ष) की वज्रपात से मौत।
-
दुर्गा देवी बारिश में गोइठा (गोबर के उपले) ढकने गई थीं, तभी हादसा हुआ।
-
मृतका के पति मजदूरी के लिए दो दिन पहले ही पंजाब गए थे।
-
मधुबनी के अंधराठाढ़ी प्रखंड के अलपुरा गांव में पिता-पुत्री खेत में गेहूं ढकने गए थे।
-
अचानक वज्रपात से पिता और पुत्री दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, पुत्र बच गया।
-
दरभंगा के जवाहर चौपाल (68 वर्ष) खेत से गेहूं उठाते समय वज्रपात की चपेट में आकर मरे।
-
नवादा जिले के वारिसलीगंज में दो मंजिला मकान पर बिजली गिरने से चार लोग झुलसे।
-
वारिसलीगंज हादसे में चार एंड्रॉयड मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गए।
-
झुलसे चारों लोगों को पीएचसी से नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया।
-
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
-
प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग को घटनाओं की सूचना दी है।
-
मधुबनी जिले में तीन की मौत
तेज बारिश के बीच मधुबनी जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वज्रपात से मौतें हुईं।
-
झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत वार्ड 4 में दुर्गा देवी (47 वर्ष) की मौत हो गई। वह बारिश में गोइथा (गोबर के उपले) ढकने गई थीं, तभी वज्रपात की चपेट में आ गईं। उनके पति रमन कुमार महतो मजदूरी के लिए दो दिन पहले ही पंजाब गए थे।
-
दूसरी घटना अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के ननौर पंचायत स्थित अलपुरा गांव में हुई।
-
यहां खेत में रखे कटे गेहूं को पॉलिथीन से ढकने गए पिता और पुत्री अचानक वज्रपात की चपेट में आ गए।
-
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र बाल-बाल बच गया।
-
रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
-
दरभंगा जिले में बुजुर्ग की मौत
दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में 68 वर्षीय जवाहर चौपाल की खेत में वज्रपात से मौत हो गई।
-
जवाहर चौपाल अपने खेत से थ्रेसरिंग के बाद गेहूं उठाने गए थे।
-
बारिश के दौरान अचानक वज्रपात हुआ और वह चपेट में आ गए।
-
घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।
नवादा में चार लोग झुलसे
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में वज्रपात से एक दो मंजिला मकान प्रभावित हुआ।
-
घर के अंदर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
-
वज्रपात के चलते घर में रखे चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
-
घायलों को पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।
प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि
-
बारिश और बिजली चमकने के दौरान घर से बाहर न निकलें।
-
खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें।
-
मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर शरण लें।