बिरौल में खेत और घर पर बरसी मौत का गोला…फिर जो हुआ?

दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में बुधवार को वज्रपात (Lightning Strike) से दो लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बुजुर्ग और बच्चे की मौत से पूरा इलाका स्तब्ध

क्रम संख्या घटना स्थान व्यक्ति स्थिति
1 खेत में काम करते समय मौत कटैया, लदहो पंचायत जवाहर चौपाल (68 वर्ष) गेहूं की दौनी करते समय वज्रपात से मौत
2 घर में बैठे बच्चे की झुलसकर मौत महमूदा, रोहार-महमूदा पंचायत सत्यम कुमार (10 वर्ष) घर में बैठे समय वज्रपात की चपेट में आकर मौत
प्रशासनिक कार्रवाई विवरण
घटनास्थल का निरीक्षण अंचल अधिकारी आदित्य शंकर व पुलिस टीम द्वारा
शवों का पोस्टमार्टम दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में
सरकारी सहायता अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू

खेत में काम करते समय वज्रपात की चपेट में आए बुजुर्ग

बिरौल प्रखंड के लदहो पंचायत के कटैया गांव निवासी जवाहर चौपाल (68 वर्ष) सुबह अपने खेत में गेहूं की दौनी (Threshing) के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। वज्रपात की चपेट में आने से जवाहर चौपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

मौसम में अचानक आए बदलाव और तेज आंधी-बारिश के बीच खेतों में काम करना किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

घर में बैठे बच्चे की झुलसकर मौत

एक अन्य घटना में, रोहार-महमूदा पंचायत के महमूदा गांव निवासी अजीत यादव के घर पर दिन के करीब 11 बजे वज्रपात हो गया। घर में बैठे उनके 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार इसकी चपेट में आ गए।

सत्यम कुमार की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रशासन ने की मौके पर जांच

अंचल अधिकारी आदित्य शंकर ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थलों का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) भेजा।

अंचल अधिकारी ने बताया कि वज्रपात में मृत्यु होने पर सरकार द्वारा मिलने वाली अनुग्रह राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *