सुरक्षा और सतर्कता के दृष्टिकोण से सभी ATM की जांच के साथ लोगों को किया गया जागरूक। दरभंगा में एटीएम फ्रॉड पर नियंत्रण के लिए पुलिस का बड़ा कदम। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी पर दरभंगा पुलिस की कड़ी नजर। सुरक्षा और सतर्कता के लिए एटीएम में बढ़ी निगरानी। पढ़िए क्या हुआ आज शहर के एटीएम में…
प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा जगुनाथ रेड्डी के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र में स्थित सभी ATM का सुरक्षा एवं सतर्कता के दृष्टिकोण से व्यापक निरीक्षण किया गया।
आए दिन ATM से जुड़ी धोखाधड़ी बढ़ रही
ATM मशीन से पैसा निकालने के दौरान अक्सर धोखे से कार्ड बदलने तथा पिन नंबर चोरी कर पैसे की अवैध निकासी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अपराधी हिडन कैमरा या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए गुप्त रूप से ATM पिन प्राप्त कर रहे हैं।
ATM सुरक्षा जांच अभियान शुरू
इन्हीं घटनाओं पर नियंत्रण लगाने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, आज दिनांक 09.04.2025 को पु०नि० नवीन कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के सभी ATM का निरीक्षण किया गया।
ATM पर मौजूद लोगों को दी गई जागरूकता
निरीक्षण के दौरान ATM से पैसा निकाल रहे लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए गए।
महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए:
-
ATM पिन डालते समय कीपैड को हाथ से ढकें।
-
किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता न लें।
-
अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
-
ATM मशीन को प्रयोग से पहले जांचें कि कोई अतिरिक्त डिवाइस तो नहीं लगी है।
पुलिस की अपील
जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपने ATM कार्ड एवं पिन की सुरक्षा स्वयं करें और किसी भी प्रकार के संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत साइबर थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।