एक महीनें तक ‘ कस लो कमर ‘ Darbhanga पुलिसिंग का दिखेगा अलग रूतबा Next 1 Month

एक महीनें तक ‘ कस लो कमर ‘ Darbhanga पुलिसिंग का दिखेगा अलग रूतबा Next 1 Month । City SP Alok Kumar ने Darbhanga के पुलिस पदाधिकारियों को अगले एक महीनें का टास्क सौंप दिया है।

Monthly Crime Meeting में पूरे महीनें का टास्क

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। नगर पुलिस अधीक्षक (City SP) आलोक कुमार ने बुधवार को मार्च माह 2025 की मासिक अपराध गोष्ठी (Monthly Crime Meeting) का आयोजन पुलिस कार्यालय में किया। इस बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक, सभी थानाध्यक्ष और विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।

थानों की अपराध रिपोर्ट की गहन समीक्षा

बैठक के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ने मार्च माह में दर्ज मामलों जैसे – हत्या, लूट, गृहभेदन, नारकोटिक्स, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, और वाहन चोरी (Vehicle Theft) की रिपोर्टों की विस्तृत समीक्षा की।

  • साइबर अपराध (Cyber Crime) के प्रति जागरूकता अभियान चलाने और इससे जुड़े केसों का जल्द निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

  • अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों (SDPOs) को विशिष्ट मामलों की तेजी से पर्यवेक्षण करने के लिए कहा गया।

थानों को कार्यों के निष्पादन के निर्देश

थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए गए:

  • कर्मयोगी एप (Karmayogi App) के जरिये प्रशिक्षण प्राप्त करें।

  • सम्मन, कुर्की, एवं एनबीडब्ल्यू वारंट (Non-Bailable Warrant) के निष्पादन में तेजी लाएं।

  • विधि कोषांग, लोक शिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल्प डेस्क को प्रभावी ढंग से संचालित करें।

  • 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करें।

अभिलेख अद्यतन और सत्यापन पर जोर

नगर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को निर्देशित किया कि निम्नलिखित अभिलेखों को समय पर अद्यतन करें:

  • सीडी पार्ट 1, 2, 3

  • गुंडा पंजी, फिरारी पंजी, एमओ इंडेक्स

  • अल्फाबेटिकल रजिस्टर, लूट पंजी, डकैती पंजी, हाजत पंजी, आगंतुक पंजी

  • चरित्र सत्यापन (Character Verification) और पासपोर्ट सत्यापन

  • प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जनता दरबार, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार से संबंधित परिवादों की स्थिति रिपोर्टिंग

  • डोसियर सत्यापन और नये डोसियर खोलने का कार्य तेजी से करें।

अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान

नगर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निम्नलिखित निर्देश दिए:

  • गश्ती (Patrolling) बढ़ाई जाए, खासकर बैंक, रेलवे स्टेशन, एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित गश्ती सुनिश्चित की जाए।

  • फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाए जाएं।

  • हथियार, शराब, और मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री एवं तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *