अचानक Action में CM Nitish Kumar? पहुंचे इन मंत्रियों के घर, सियासी हलचल तेज, जानिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार सुबह अचानक एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने कई मंत्रियों के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की, जिससे बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है।

अचानक मंत्रियों के घर पहुंचे सीएम नीतीश

सुबह-सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) और विजय चौधरी (Vijay Choudhary) के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

प्रधान सचिव दीपक कुमार से भी की मुलाकात

सीएम नीतीश ने इसके बाद अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार (Principal Secretary Deepak Kumar) के आवास पर भी जाकर उनसे बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों में प्रदेश से जुड़े अहम मसलों पर चर्चा हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सियासी हलचल तेज, अटकलों का बाजार गर्म

सीएम नीतीश कुमार के अचानक दौरे से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में सरकार या संगठन स्तर पर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *