Patna Congress Protest News : पटना में बवाल: सीएम आवास पर सत्ता के खिलाफ चीख-चिल्लाहट, वाटर कैनन की बौछार, कांग्रेस की ‘8 करोड़ युवाओं’ की पुकार

Patna Congress Protest News : पटना में बवाल: सीएम आवास पर सत्ता के खिलाफ चीख-चिल्लाहट, वाटर कैनन की बौछार, कांग्रेस की ‘8 करोड़ युवाओं’ की पुकार। पटना में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई और वाटर कैनन का भी प्रयोग करना पड़ा।

सदाकत आश्रम से शुरू हुआ कांग्रेस का विरोध मार्च

सदाकत आश्रम से शुरू हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए, जिनमें सचिन पायलट (Sachin Pilot), कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) जैसे बड़े नाम मौजूद थे।
इस प्रदर्शन का उद्देश्य बिहार के युवाओं से जुड़े मुद्दों को सरकार के सामने मजबूती से उठाना था।

डाकबंगला चौराहा बना टकराव का केंद्र

डाकबंगला चौराहा पर जब कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश के दौरान तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर भीड़ को नियंत्रित किया।

रोजगार और पलायन के मुद्दों पर गरजी कांग्रेस

प्रदर्शन के दौरान रोजगार (Employment) और पलायन (Migration) जैसे अहम मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि,

“बिहार सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है। न रोजगार के अवसर मिल रहे हैं और न पलायन पर कोई ठोस नीति बन रही है।”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि 8 करोड़ युवा अब बदलाव का मन बना चुके हैं।

सचिन पायलट ने दिए महागठबंधन को लेकर संकेत

प्रदर्शन से पहले मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने स्पष्ट किया कि,

“कांग्रेस बिहार में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर निर्णय चुनाव परिणाम के बाद होगा।”

साथ ही, उन्होंने नीतीश कुमार के हालिया राजनीतिक रुख पर भी सवाल उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *