Low Cost Overbridge: Darbhanga में नया अध्याय शुरू, Laheriyasarai Low Cost Overbridge का जल्द होगा Inauguration, बनेगा विश्व स्तरीय स्टेशन कनेक्शन

Darbhanga में नया अध्याय शुरू, लहेरियासराय लो कास्ट ओवरब्रिज का जल्द होगा Inauguration, बनेगा विश्व स्तरीय स्टेशन कनेक्शन। लहेरियासराय रेलवे लो कास्ट ओवरब्रिज (Low Cost Overbridge) का शीघ्र लोकार्पण होगा। इससे दरभंगा में लो कास्ट ओवरब्रिज से प्रतिदिन हजारों यात्रियों को आसानी होगी। साथ ही, लहेरियासराय लो कास्ट ओवरब्रिज से यह स्टेशन विश्व स्तरीय स्टेशन कनेक्शन में निखार लेगा।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • लागत: लगभग 6 करोड़ रुपये

  • लंबाई: 325 मीटर

  • चौड़ाई: लगभग 3.5 मीटर

  • उपयोग: दोपहिया वाहन और पैदल यात्री

हजारों यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ

देशभर में तेजी से बढ़ रहा रेलवे नेटवर्क

देश स्तर पर रेलवे कनेक्टिविटी (Railway Connectivity) का व्यापक जाल बिछाया जा रहा है। नई रेल लाइनें (New Rail Lines), आधारभूत संरचना (Infrastructure) और ओवरब्रिज (Overbridge) के निर्माण से बड़े शहरों में जाम की समस्या (Traffic Jam Problem) का समाधान निकाला जा रहा है।

दरभंगा में एक साथ हो रहा आरोबी का निर्माण

दरभंगा शहर में एक साथ कई रेलवे ओवरब्रिज (Railway Overbridges) का निर्माण चल रहा है। दोनार गुमटी के पास म्यूजियम लो कास्ट ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया है। वहीं, लहेरियासराय का लो कास्ट ओवरब्रिज बनकर तैयार है और इसके शीघ्र लोकार्पण (Inauguration) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दी जानकारी

दरभंगा सांसद सह भाजपा लोकसभा सचेतक और रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि लहेरियासराय रेलवे लो कास्ट ओवरब्रिज से प्रतिदिन हजारों दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को सुगम यातायात सुविधा (Smooth Traffic Facility) मिलेगी।

मिथिला क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि

सांसद ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद मिथिला क्षेत्र में रेलवे के क्षेत्र में यह सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने बताया कि दिल्ली मोर गुमटी, कंगवा गुमटी, लहेरियासराय चट्टी गुमटी, पंडासराय गुमटी आदि स्थानों पर निर्माणाधीन ओवरब्रिजों को भी शीघ्र पूरा करने के लिए रेलवे अधिकारियों और संवेदकों को निर्देश दिए गए हैं।

दरभंगा स्टेशन को मिलेगा विश्व स्तरीय रूप

सांसद ने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन (World-Class Railway Station) के रूप में विकसित करने के सभी कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। रेल मंत्रालय के अधिकारी इस दिशा में गंभीरता से पहल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *