Bihar में जहां Ramayana Circuit वहीं खुलेगा रोजगार, कमाई, पर्यटन का नवद्वार, कैसे? आप भी खोलिए 4 Star Hotel…सरकार करेगी मदद

Bihar में Ramayana Circuit खोलेगा रोजगार, कमाई, पर्यटन का नवद्वार, कैसे? खोलिए आप भी 4 Star Hotel…सरकार करेगी मदद। बिहार पर्यटन क्षेत्र में तेजी से विकास के लिए सरकार कई नई पहल कर रही है। नीतीश सरकार ने बजट में पर्यटन के लिए क्रांतिकारी कदम उठाते हुए – रामायण, बुद्ध, सूफी सर्किट तेजी से तैयार कर रही है। इसी के तहत, नीतीश सरकार के नए प्रोजेक्ट्स का एलान करते हुए बिहार में पर्यटन विकास की नई सुबह का अहसास कर दिया है।

बिहार में पर्यटन (Tourism in Bihar) के विकास के प्रति नीतीश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राज्य को पर्यटक हितैषी (Tourist Friendly) बनाने के लिए कई नए कार्य किए जा रहे हैं।

रामायण सर्किट, बुद्ध सर्किट और सूफी सर्किट पर तेज़ी से काम

पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा रामायण सर्किट (Ramayan Circuit), बुद्ध सर्किट (Buddha Circuit) और सूफी सर्किट (Sufi Circuit) के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 50 एकड़ भूमि का भू-अर्जन किया जा रहा है और इसके लिए सरकार ने आवश्यक राशि भी स्वीकृत कर दी है।

चार स्थानों पर बन रहे हैं रोपवे

राज्य में चार पर्यटन स्थलों पर रोपवे (Ropeway) बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। इनमें जहानाबाद के दो स्थलों और रोहतास के दो पर्यटन स्थलों पर रोपवे निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इससे पर्यटकों की सुविधा में भारी सुधार आने की संभावना है।

पीपीपी मोड में बनेंगे 2 से 4 सितारा होटल

पर्यटन स्थलों पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि पीपीपी (Public-Private Partnership) मोड में चार सितारा (4 Star Hotels) से लेकर दो सितारा (2 Star Hotels) तक के होटल बनाए जाएंगे। इसमें सरकार होटल निर्माताओं को आर्थिक सहायता (Financial Assistance) भी प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *