प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स : Darbhanga बाल सुधार गृह में Samastipur के Amarjeet की मौत मिस्ट्री, ‘ हत्या ‘ है या…? Postmortem Report खोलेगा राज!
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाल सुधार गृह में रह रहे एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के टेहटा गांव निवासी अमरजीत कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। युवक ने डीएमसीएच (DMCH) इमरजेंसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लाया गया
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम अमरजीत कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। शाम करीब साढ़े छह बजे उसे इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चेहरे पर चोट के गहरे निशान
मृतक अमरजीत के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बाल सुधार गृह में अमरजीत के साथ मारपीट की गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
बाल सुधार गृह का दावा: पेट दर्द के बाद भर्ती और फरारी
बाल सुधार गृह के अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को पेट दर्द और गैस की शिकायत पर अमरजीत को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वहां से वह इलाज के दौरान फरार होकर वापस सुधार गृह लौट आया था। शुक्रवार को अन्य बच्चों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही अमरजीत की मौत हो गई।
पुलिस कर रही है जांच, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूछताछ
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में पता चला है कि अन्य किशोर बंदियों ने अमरजीत के साथ मारपीट की थी। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। बाल सुधार गृह में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बच्चों से पूछताछ की गई है। फिलहाल मृतक का शव DMCH पोस्टमार्टम विभाग में रखा गया है।