Darbhanga में ठेला हटेगा, जाम घटेगा— यातायात सिपाही पहनेंगे नाम का ताज, चंद्रोदय का अंदाज…! सड़क पर रहिएगा सावधान!

प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स।रभंगा में ठेला हटेगा, जाम घटेगा —यातायात सिपाही पहनेंगे नाम का ताज, चंद्रोदय का अंदाज…! सड़क पर रहिएगा सावधान! ।

दरभंगा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) को दुरुस्त करने के उद्देश्य से शनिवार को चंद्रोदय प्रकाश ने यातायात थानाध्यक्ष के रूप में अपना योगदान दिया। योगदान के बाद उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए सड़क पर उतरकर हालात का जायज़ा लिया और जरूरी निर्देश दिए।

डीएसपी से मुलाकात के बाद लोहिया चौक पर दिया निर्देश

चंद्रोदय प्रकाश ने ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार के कार्यालय में पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। डीएसपी ने उन्हें यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कई अहम दिशानिर्देश दिए। इसके बाद थानाध्यक्ष सीधे लोहिया चौक पहुंचे और ट्रैफिक सिपाहियों को मौके पर ही कई सख्त हिदायतें दीं।

ठेला चालकों को दी चेतावनी

सड़क किनारे ठेला लगाने वालों को निर्देश दिया गया कि वे सड़क से हटकर अपना ठेला लगाएं, ताकि जाम (Traffic Jam) की समस्या उत्पन्न न हो। चंद्रोदय प्रकाश ने साफ कहा कि यदि ठेला चालकों के कारण जाम की स्थिति बनती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ऑटो चालकों को वनवे नियम का पालन करने का आदेश

उन्होंने ऑटो चालकों को भी वनवे नियम का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। चेतावनी दी गई कि यदि चौक-चौराहों पर सड़क पर ऑटो खड़ा कर ट्रैफिक में बाधा डाली गई, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक सिपाहियों के लिए विशेष निर्देश

चंद्रोदय प्रकाश ने कहा कि सभी ट्रैफिक सिपाहियों को अपनी वर्दी पर नाम की पट्टी अनिवार्य रूप से लगानी होगी, ताकि आम नागरिक भी उनकी पहचान कर सकें और संवाद में पारदर्शिता बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *