बेनीपुर में मामाश्री, रंगदारी, धोखाधड़ी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार

सतीश झा, बेनीपुर, दरभंगा देशज टाइम्स। एंटी लीकर टास्क फोर्स (Anti-Liquor Task Force) और बहेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए मझौड़ा वार्ड 15 में भारी मात्रा में नेपाली शराब (Nepali Liquor) बरामद की और एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।

टीम के पदाधिकारी क्षितिज रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरेश ठाकुर के घर (Suresh Thakur House Raid) में छापेमारी की गई।

99 लीटर नेपाली देसी शराब जब्त

छापेमारी के दौरान बोरे में रखी 300 एमएल की 330 बोतलें (330 Bottles of 300 ml) यानी कुल 99 लीटर नेपाली मामाश्री देसी शराब (99 Litres Nepali Local Liquor) बरामद की गई। मौके से सुरेश ठाकुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु बहेड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौड़ी ने बताया कि सुरेश ठाकुर के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम (Bihar Excise Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है।

बहेड़ा थाना पुलिस ने पकड़े विभिन्न मामलों में पांच

गाली-गलौज और धोखाधड़ी में गिरफ्तारी

इधर, बहेड़ा थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच आरोपियों (Five Accused Arrested) को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौड़ी ने जानकारी दी कि गाली-गलौज (Abuse), धमकी (Threatening), रंगदारी (Extortion) और धोखाधड़ी (Fraud) के मामलों में देवकाटोल से विंदेश्वर राय, ललित राय, पवन राय और अरुण कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।

शराब मामले में भी गिरफ्तारी

वहीं शराब मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त (Unnamed Accused) कन्हौली गांव के अखिलेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *