अरे भाई कहां हैं जी अशोक चौधरी…भीम संवाद में भरे मंच पर CM Nitish ने अपने मंत्री को दिया बड़ा टास्क, झुककर करने लगे प्रणाम, पढ़िए…भारतीय संविधान (Indian Constitution) के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) की 134वीं जयंती (134th Birth Anniversary) पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। चुनावी साल (Election Year) में पटना में जेडीयू (JDU) की ओर से एक भव्य आयोजन ‘भीम संवाद’ का आयोजन किया गया।
CM Nitish Kumar ने किया उद्घाटन
पटना में आयोजित भीम संवाद (Bhim Samvad) का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम के संयोजन में बिहार सरकार (Bihar Government) के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) की मुख्य भूमिका रही।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा:
-
सरकार में आने के बाद दलित समाज के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए।
-
बाबा साहेब के परिवार से मिलने और उनके घर जाने का भी अनुभव साझा किया।
-
महिलाओं, दलितों, महादलितों, पिछड़ा वर्ग और अपर कास्ट सभी के उत्थान के लिए कार्य किए गए।
-
मुस्लिम समुदाय के लिए भी विशेष योजनाएं लागू की गईं।
अशोक चौधरी को सौंपा गया बड़ा कार्य
भाषण के दौरान नीतीश कुमार ने अचानक कहा,
“अरे भाई, कहां हैं अशोक चौधरी जी? खड़ा होइए ना।”
अशोक चौधरी हाथ जोड़कर खड़े हुए और सीएम के पास पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने उन्हें एक विशेष टास्क सौंपते हुए कहा:
-
दलित समाज के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने जो भी कार्य किए हैं, उनकी जानकारी समाज के लोगों तक पहुंचाएं।
-
हर एक योजना और पहल के बारे में विस्तार से लोगों को अवगत कराएं।
अशोक चौधरी ने झुककर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और इस जिम्मेदारी को स्वीकार किया।
नीतीश कुमार का संदेश: सबके लिए विकास
नीतीश कुमार ने दोहराया कि उनकी सरकार का लक्ष्य सभी वर्गों – चाहे वे दलित (Dalit), महादलित (Mahadalit), पिछड़ा वर्ग (Backward Class), अपर कास्ट (Upper Caste) या मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) से हों – के लिए विकास के अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने कहा,
“हम समाज के हर तबके को एक साथ लेकर चलेंगे और उनके कल्याण के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे।”